कंगना की फिल्म मणिकर्णिका जापान में भी होगी रिलीज
बॉलीवुड की लेडी सिंघम कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी इस साल रिलीज हुई थी. फिल्म में कंगना रनौत बिल्कुल नए लुक में नजर आई थीं. अब कंगना के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि उनकी फिल्म मणिकर्णिका जापान में भी रिलीज होने जा रही है. मणिकर्णिका जापान में 3 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया था. इस हिसाब कंगना बॉलीवुड की पहली महिला डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्म जापान में भी रिलीज होगी. कंगना रनौत इस फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म को हिंदुस्तान में भी खूब पसंद किया गया था. कंगना के एक्शन सीन्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली की स्क्रिप्ट लिखने वाले विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है. सेंसर चीफ प्रसून जोशी ने डायलॉग लिखे हैं. मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी है जो 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं. मणिकर्णिका से पहले कंगना की आख़िरी हिट तनु वेड्स मनु रिटर्न्स थी जो 2015 में रिलीज हुई थी.
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को देश में विवाद का भी सामना करना पड़ा था. फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे. इस पर श्री राजपूत करणी सेना ने कंगना से माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था. करणी सेना का कहना था कि कहना था कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को स्पेशल डांस नंबर करते हुए दिखाया गया है, जो कि परंपरा के खिलाफ है.