Latest News

मुंबई : बीजेपी विधायक दल की बैठक के एक दिन बाद आज यानी गुरुवार को शिवसेना ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे। बहुत संभावना है कि पार्टी आदित्य ठाकरे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुनेगी। वैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे के नाम की भी ऐलान हो सकता है, क्योंकि आदित्य ठाकरे पहली बार विधायक चुने गए हैं।

साल 2014 में जब शिवसेना शुरुआत के कुछ विपक्ष में बैठी थी, तब भी शिंदे को ही शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया था। दोपहर 12 बजे से शिवसेना भवन में होने वाली इस बैठक के बाद उद्ध‌व ठाकरे मीडिया से बात करेंगे और उसके बाद शिवसेना की भूमिका साफ होगी। शिवसेना विधायक दल की बैठक से पहले ही बीजेपी के लोग दावा कर रहे हैं कि शिवसेना के पास फडणवीस के आगे झुकने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बीजेपी ना तो शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देगी और ना ही नगरविकास और गृह जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय। बावजूद इसके शिवसेना के पास बीजेपी सरकार में शामिल होने के कोई विकल्प नहीं है।

दो और निर्दलीय विधायकों मंजुला गावित (साकरी) और चंद्रकांत निंबा पाटील (मुक्ताईनगर) ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की है। चंद्रकांत पाटील ने हाल के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की पुत्री रोहिणी खडसे को हराया है। शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें जीती हैं और अभी तक गावित और पाटील सहित छह विधायकों का समर्थन हासिल कर चुकी है। इससे 288 सदस्यीय विधानसभा में उसकी संख्या बढ़कर 62 हो गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement