कमलेश तिवारी हत्याकांड: कातिलों को मोबाइल-रुपये देने वाले भी पुलिस के हत्थे चढ़े
हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के कातिलों को नेपाल से लेकर शाहजहांपुर तक रहने, खाने, ठहरने में मदद करने वाले मदरसा संचालक रईस और उसके साथी शादाब को एटीएस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्यारों को नेपाल पहुंचाने वाले वकील नावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दो दिन से हिरासत में था। पुलिस लखनऊ में उनसे पूछताछ कर रही हैं।
अब तक आठ गिरफ्तार
तिवारी की हत्या के दूसरे दिन 19 अक्तूबर को ही यूपी पुलिस ने गुजरात एटीएस की मदद से सूरत में साजिश रचने वाले मो. मोहिसन, फैजान और रशीद पठान उर्फ राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद हत्यारों की मदद करने वाले आसिम अली को नागपुर से पकड़ा गया। फिर बरेली के मौलाना सैय्यद कैफी अली रिजवी को पकड़ा गया। मौलाना के पकड़े जाने के दूसरे दिन ही सूरत में दोनों आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन भी गिरफ्तार कर लिए गए। इसके बाद वकील नावेद को गुरुवार को पकड़ा गया और शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी दिखा दी गई।