एप्पल वॉच ने महिला को दुष्कर्मी से बचाया, घर में घुसा था आरोपी
कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी में रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्मी से बचाने का श्रेय एप्पल घड़ी को दिया है। सीबीसी के अनुसार, 1 अप्रैल को महिला काम से आने के बाद अपने घर में सो रही थी, तभी अपने कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली। उसे लगा कि कोई उसके घर में घुस गया है, उसने फोन तक जाने की कोशिश की लेकिन जा नहीं सकी, इसलिए उसने अपने बॉयफ्रेंड को एप्पल वाच का प्रयोग कर इस बारे में सूचना दी, इसके बाद उसके एक मित्र ने हेल्पलाइन नंबर 911 को कॉल कर घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर संदिग्ध व्यक्ति जॉन जोसेफ मैकइंडो को महिला के किचन से बाहर निकाला। जांच के बाद कैलगरी की एक अदालत ने एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के इरादे से उसके घर में प्रवेश करने का मैकइंडो को दोषी पाया। खबरों के अनुसार, मैकइंडो महिला के साथ दुष्कर्म करने की योजना हफ्तों से बना रहा था। उसके पास महिला की इमारत का एक्सेस कार्ड होने के साथ-साथ उसके घर की चाबी की नकल भी थी।