अश्लील हरकत पकड़े गए युवक पर पंचों ने लगाया दो लाख का जुर्माना
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात अश्लील हरकत करते हुए लोगों ने एक शादीशुदा युवती और युवक को पकड़ लिया। सोमवार को इस मामले में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। जिसमें पंचों ने युवती को दूसरी शादी करने और बच्चे के भरण पोषण के लिए आरोपी युवक से दो लाख रुपये देने का फरमान सुनाया। यह रुपये नौ नवंबर तक देने की समयसीमा तय की गई है। पंचों के इस फैसले की जोरों पर चर्चा है।
सरायमीर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी नौ मई को जौनपुर जिले के रहने वाले एक युवक के साथ हुई है। शादी में विदा होकर युवती ससुराल गई। करीब सप्ताह के भीतर फिर से मायके चली आई। नौ माह बाद उसका गंवना गया। वहां जाने के तीन माह बाद उसे एक बेटा पैदा हुआ। युवती के ससुराल पक्ष के लोगों ने उक्त बच्चे को नाजायज कहकर रिश्ता तोड़ लिया। युवती अपने बच्चे के साथ मायके चली आई। रविवार की रात युवती बगल वाले गांव के एक युवक के साथ रंगेहाथ पकड़ी गई। सोमवार को इस मामले में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। जिसमें ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने आरोपी युवक से युवती को दो लाख रुपये अपनी दूसरी शादी करने और बच्चे के भरण पोषण करने का फैसला दिया। यह रकम नौ नवंबर तक देने की बात कही गई है। प्रधान के इस फैसले पर दोनों पक्ष राजी हो गए।