Latest News

मुंबई : पीएमसी (पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव) बैंक के एक और खाताधारक की कल मौत हो गई है। ५९ साल के फत्तोमल पंजाबी की मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हुई। २४ घंटे के भीतर ये दूसरी मौत है।

इससे पहले ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी की मौत हो गई थी। पीएमसी बैंक में उनके करीब ९० लाख रुपए जमा थे। सोमवार को वे बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद जब वे घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि संजय गुलाटी के पास पीएमसी बैंक में चार खाते हैं, जिसमें ९० लाख रुपए जमा हैं। उनका बेटा स्पेशल चाइल्ड है। इस कारण संजय को नियमित रूप से पैसे की जरूरत रहती थी। वे पिछले कई दिनों से परेशान थे, क्योंकि बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे थे। करीब ३५ साल पुराने पीएमसी बैंक में लाखों ग्राहकों की रकम फंसी हुई है। बैंक की आखिरी वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में ग्राहकों के ११ हजार ६१७ करोड़ रुपए जमा हैं। इनमें टर्म डिपॉजिट ९ हजार ३२६ करोड़ रुपए के करीब है, जबकि डिमांड डिपॉजिट के तौर पर २ हजार २९१ करोड़ रुपए जमा हैं। पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट पर गड़बड़ी का आरोप है। आरोप है कि बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी। पीएमसी बैंक की ओर से दिए गए लोन का करीब ७३ फीसदी हिस्सा सिर्फ एक कंपनी एचडीआईएल को दिया गया है, जो कि पहले से ही दिवालिया होने की प्रक्रिया से गुजर रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement