Latest News

वसई: गुरुवार को वसई, नालासोपारा व विरार के कई इलाकों में बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि बारिश न होने के बाद भी एमएसईबी ने बिना वजह बिजली काट दी। वहीं, विभागीय अधिकारी ने बताया कि लोड शेडिंग तो नहीं है, लेकिन ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के चलते कुछ इलाकों में बिजली काट दी गई थी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह वसई (पश्चिम), नालासोपारा (पूर्व) के विजय नगर, मोरेगांव, प्रगति नगर, विरार (पूर्व) के कारगिल नगर, मनवेल पाडा, विरार (पश्चिम) के डोंगरपाडा, एमबी इस्टेट, बोलिंज आदि इलाकों में सुबह 10 बिजली काट दी गई। ट्रांसफार्मर पुराने होने का कारण बताकर विभाग ने पल्ला झाड़ लिया। हालांकि ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बाद समस्या हल हो गई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement