स्टेशन के टैक्सी एजेंट के खिलाफ सांसद सुप्रिया सुले की शिकायत, हरकत में आई रेलवे पुलिस
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने दादर टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक टैक्सी दलाल पर कथित तौर उत्पीड़न का आरोप लगाया। सुप्रिया का आरोप था कि टैक्सी दलाल ने उनका रास्ता रोककर उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश की। इस आरोप के बाद रेलवे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त टैक्सी पर जुर्माना भी लगाया। सांसद सुप्रिया सुले ने रेलवे पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि कुलजीत सिंह मल्होत्रा नामक शख्स उनके रेलवे कोच में घुस गया और रास्ता रोककर पूछा कि क्या उन्हें टैक्सी की जरूरत है? इसके बाद सुले ने ट्वीट किया, स्पष्ट रूप से यह कहने पर कि टैक्सी की जरूरत नहीं है उसने मेरा रास्ता रोका और उत्पीड़न करते हुए बेशर्मी से साथ तस्वीर लेने की कोशिश की।' सुप्रिया सुले ने बताया कि बाद में रेलवे सुरक्षा बल ने सूचित किया कि उस शख्स को पकड़कर उस पर जुर्माना लगाया गया है। सुप्रिया ने कहा, अगर कानून के तहत दलाली की इजाजत है तो इसे रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर इजाजत नहीं देनी चाहिए बल्कि इसे टैक्सी स्टैंड तक सीमित रखना चाहिए।' बता दें कि सुप्रिया सुले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की बेटी हैं और वह महाराष्ट्र की बारामती सीट से सांसद हैं।