Latest News

मुम्बई : अंधेरी में आठवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगाने का प्रयास कर रही 46 वर्षीय महिला को पुलिस और दमकलकर्मियों ने बचा लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। महिला ने गुंडवाली क्षेत्र में साई कृपा सोसाइटी स्थित मकान में स्वयं को अपने 18 वर्षीय बेटे के साथ बंद कर लिया था और आत्महत्या की धमकी दे रही थी।

उन्होंने कहा, ‘जब लड़के ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो महिला आठवीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाने की धमकी देने लगी। हल्ला सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। बेटे ने रिश्तेदारों को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। अंधेरी पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को यह कदम नहीं उठाने को लेकर मनाने और उसका ध्यान बंटाना शुरू किया जबकि उन्होंने दूसरी ओर बचाव प्रयास शुरू किया।’ अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने महिला को बातों में उलझाए रखा जबकि एक दमकल कर्मी ने दरवाजा खोला, इससे हमारे कर्मी अंदर घुसे और महिला को नीचे उतारा।’ अधिकारी ने कहा कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि महिला को बाद में अस्पताल ले जाया गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement