Latest News

मुंबई : विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही महाराष्ट्र में नेताओं का दलबदल जारी है। खासकर कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने दल बदलने वाले नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये नेता कोई संत नहीं हैं, ये सिर्फ हित साधने के लिए बीजेपी के साथ जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास 'वॉशिंग पाउडर' है, जिसका इस्तेमाल वह ऐसे नेताओं को 'साफ' करने में करते हैं। 

जलगांव में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर यह प्रतिक्रिया दीउन्होंने भूमि घोटाले और अनुचित कार्यों की कथित गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जून 2016 में राज्य के राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी के जो नेता बीजेपी में आ रहे हैं वे संत नहीं हैं। वे अपने स्वार्थ साधने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास वॉशिंग पाउडर है जो उनको पूरी तरह साफ कर देता ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। लोग बीजेपी में भरोसा करते हैं।' 

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में कांग्रेस और एनसीपी के कई नेताओं ने बीजेपी और शिवसेना का दामन थामा है। इसी को लेकर तंज कसते हुए रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शाह ने कहा कि अगर बीजेपी अपने दरवाजे पूरी तरह खोल दे तो एनसीपी और कांग्रेस में शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण को छोड़कर कोई नहीं बचेगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement