Latest News

भिवंडी, भिवंडी मनपा ने सभी पांच प्रभागों में कुल ७५६ इमारतों को खतरनाक (धोखादायक) घोषित किया है, जिनमें २९८ इमारतें अति जर्जर हैं। इन बिल्डिंगों में २,४६० परिवार के १० हजार से ज्यादा लोग सिर पर कफन बांधकर रहते हैं। करीब चार वर्षों में आधा दर्जन से अधिक इमारतें गिरने से २४ लोगों की मौत और ३० से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। मनपा प्रभाग समिति एक में ७२ जर्जर इमारतें हैं। प्रभाग समिति दो में १५२ इमारत जर्जर हैं। प्रभाग समिति तीन में १०१ इमारतें जर्जर हैं। प्रभाग समिति चार में २७२ इमारतें अति जर्जर हैं। इसी तरह प्रभाग समिति पांच में २११ बिल्डिंग खतरनाक हैं। अब बरसात में चंद दिन बचे हैं लेकिन मनपा प्रशासन ने इन खतरनाक बिल्डिंगों में रहनेवालों के विस्थापित करने अथवा हादसों को रोकने का कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है। बता दें कि खतरनाक इमारतों को खाली कराने में सबसे बड़ा रोड़ा स्थानीय, नेता, नगरसेवक व लालची बिल्डर होते हैं। कई बिल्डिंगों में किराएदार व मालिक का झगड़ा होता है तथा कई बिल्डिंगों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement