Latest News

मुंबई : जोमैटो मामले में अब मुंबई में लोगों के दफ्तरों पर टिफिन पहुंचाने वाले मुंबई डब्बेवालों ने भी अब अपना समर्थन डिलीवरी बॉय को दिया है। मुंबई डब्बावाला संघ ने गैर-हिंदू से  डिलीवरी लेने से इनकार करने वाले जबलपुर के जोमैटो ग्राहक की गुरुवार को आलोचना की। आपको बता दें कि मुंबई में डब्बेवाले लाखों लोगों के दफ्तर में टिफिन पहुंचाते 

है। पांच हजार सदस्यों वाले डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा कि जोमैटो का प्रतिनिधि अपनी आजीविका कमाने के लिए काम कर रहा था। उन्होंने पूछा कि यह  ग्राहक तब क्या करता जब वह बहुत ज्यादा भूखा होता और किसी अन्य धर्म का व्यक्ति उसके लिए भोजन लाता? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम डिलीवरी बॉय अलग  धर्म का होने की वजह से ऑर्डर रद्द करने की इस हरकत की निंदा करते हैं। डिलीवरी करने वाला हिंदू-मुस्लिम कोई भी हो सकता है। वह अपनी आजीविका के लिए अपना काम  करता है। ऐसे कामगारों का कोई धर्म नहीं होता। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में ग्राहक अमित शुक्ला ने दो दिन पहले ट्विटर पर दावा किया था कि उसने जोमैटो के भोजन की डिलीवरी लेने से इसलिये इंकार कर दिया, क्योंकि उसे डिलीवरी पहुंचाने का काम एक मुसलमान को दिया गया था


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement