लावारीस गाडियां बन रही है मनपा की कमाई का ज़रीया
मुंबई : सड़क किनारे खड़ी लावारिस गाड़ियां मनपा के लिए कमाई का जरिया बनेगी। मनपा प्रशासन ने ऐसी जगहों पर पे एंड पार्क बनाकर पैसे लेने की योजना बनाई है। मनपा प्रशासन ने इसकी शुरुआत कांदिवली के लोखंडवाला से की है। मनपा लोखंडवाला में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों की जगह पर पे एंड पार्क बनाकर पैसे वसूलने लगी है। उल्लेखनीय है कि कांदिवली पश्चिम के लोखंडवाला में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां लोखंडवाला में रहने वाले लोगों के लिए सिरदर्द बन गई हैं। स्थानीय लोगों ने मनपा से शिकायत करते हुए कहा है कि सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां उनके लिए सिरदर्द बन गई हैं। स्थानीय लोगों को गाड़ी रखना तो दूर चलना तक दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने लोखंडवाला की दस सड़कों पर खड़ी अवैध गाड़ियों को लेकर लिखित शिकायत की। लोगो ने मनपा को सलाह दी कि ऐसे स्थानों से पे एंड पार्क शुल्क वसूलना चाहिए। मनपा वार्ड कार्यालय ने दसों सड़कों पर पे एंड पार्क शुरू करने का निर्णय लिया। इन सड़कों पर 480 चार पहिया वाहन और 699 तीन पहिया वाहन सहित 80 दोपहिया वाहन और पांच बड़े वाहन पार्क करने और उनसे पे एंड पार्क शुल्क वसूलने का निर्णय लिया। आर दक्षिण वार्ड के सहायक आयुक्त संजय कुराडे ने बताया कि दस सड़कों की पे पार्क से मनपा को हर महीने 17 लाख 41 हजार रुपए की कमाई होगी। पे एंड पार्क के लिए मनपा ने ट्रैफिक विभाग से अनुमति लेने के लिए पत्र लिखा है। ट्रैफिक विभाग से अनुमति मिलने के बाद पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा।