Latest News

इंदौर में छह वर्षीय बच्चे के शरीर में पंप से हवा भरने की वजह से रविवार को मौत हो गई। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि यह जानलेवा हरकत उसके ही हमउम्र दोस्तों ने खेल-खेल में की।

भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान कान्हा यादव के रूप में हुई है। उसके पिता पालदा औद्योगिक क्षेत्र की एक दलिया फैक्टरी में काम करते हैं और अपने परिवार के साथ कारखाना परिसर में ही रहते हैं। शुरुआती जांच में हमें पता चला कि इसी परिसर में लगे एक पंप की नली से कान्हा के हमउम्र दोस्तों ने खेल-खेल में शनिवार शाम उसके शरीर में हवा भर दी थी। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे रविवार सुबह शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। 

बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का असली कारण का पता लगाया जा सकेगा। बच्चे के पिता ने बताया कि घटना के वक्त वह सो रहा था। बच्चे के दो दोस्त उसे घर लेकर आए। उसका पेट काफी फूला हुआ था, जिसे देखते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement