समुद्र में डूबे 2 लोगों को बचाया, हेलीकॉप्टर से तीसरे की तलाश जारी
मुंबई के मरीन लाइन्स पर दो लोग समुद्र में डूब गए. सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और एक को पानी से बाहर निकाला लिया गया. हालांकि उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा मुंबई के कोलाबा के गीता नगर इलाके में भी एक लड़का समुद्र में डूब गया, लेकिन उसको भी कड़ी मशक्कत के बाद समुद्र से निकाल लिया गया और वह बच गया. लड़के का नाम साहिल जाकिर हुसैन शेख के रूप में हुई है.
वहीं, मुंबई के मरीन लाइन्स पर समुद्र में डूबे दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. नौसेना और पुलिस की टीम द्वारा युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया है.
बारिश की वजह से मुंबई के मलाड, कल्याण और पुणे शहर में ज्यादा बारिश की वजह से दीवारें भी गिर गई थीं. दीवार ढहने की वजह से कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल भी हो गए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया था. मुख्यमंत्री ने BMC के दफ्तर पहुंचकर भी हालात का जायजा लिया था.
वहीं, महाराष्ट्र में मॉनसून के आने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं मॉनसून की इस लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश के पानी से सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ठाणे के भिवंडी में सड़क पर जलभराव होने से लोगों को आते-जाते परेशानी हो रही है.
बता दें कि शनिवार से फिर से देश की आर्थिक नगरी मुंबई में बारिश शुरू हो गई है. शहरों के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही उपनगर के कुछ इलाकों में कुछ समय के लिए बारिश हो सकती है.