Latest News

लगता है ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद शायद कभी खत्म नहीं होगा. बहुत से आरोपों और एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से शुरू हुआ ये विवाद समय-समय पर मीडिया के सामने आता रहता है. हाल ही में ऋतिक रोशन की नई फिल्म सुपर 30 और कंगना रनौत की जजमेंट है क्या की रिलीज डेट एक हो गई थी, जिसके बाद सुपर 30 की टीम ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया और अब ये फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज हो रही है. इसी बीच कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी.  

जहां इन सभी चीजों के बीच ऋतिक रोशन ने चुप्पी साधी हुई है वहीं लगता है कि कंगना रनौत भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. हालांकि एक बात जो सभी के दिमाग में घर किए हुए है वो ये कि ऋतिक अपनी फिल्म के प्रोमोशन्स में मीडिया के सवालों से बच रहे हैं. और जब कंगना से इसी बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'तुम लोग पकते नहीं हो क्या एक ही बात से? दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, आगे बढ़ो लाइफ में. इस बात से लगता है कि लगता है कंगना ने भी आगे बढ़ना सीख लिया है. ऋतिक रोशन के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अपनी फिल्म सुपर 30 की रिलीज की तैयारियों में लगे हैं और इसके लिए उन्होंने प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर और 3 गाने सामने आ चुके हैं, जिन्हे जनता से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं कंगना रनौत भी अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या की रिलीज में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement