Latest News

गुरुग्राम के सदर बाजार में नामी व्यापारी सुधीर तनेजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रेड कर अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

दरअसल, बीते 28 मई को साइबर सिटी में मशहूर व्यवसायी और बाबा गारमेंट के मालिक सुधीर तनेजा की उस वक्त हत्या कर दी गई जब सुधीर अपनी दुकान की सेल अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही सुधीर जैन मंदिर के पास पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाए तीन से चार नकाबपोश-हथियारबंद बदमाशों ने कैश लूटने की कोशिश की, लेकिन जब सुधीर ने विरोध किया तो एक के बाद एक चार से पांच गोलियां सुधीर को मारकर उनकी हत्या कर दी.

वहीं, गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि बाबा गारमेंट के मालिक सुधीर तनेजा लॉटरी डालने का काम भी किया करते थे. यही बात मनोज उर्फ मोनू पहले से जानता था. बस यहीं से बाबा गारमेंट के मालिक से लूट की साजिश रची गई.

वारदात के दिन बसई का रहने वाला सूरज कटारिया जिसके खिलाफ पहले से कई लूट, डकैती, हथियार के बल पर स्नेचिंग के मामले दर्ज थे. यूपी का रहने वाला सूरज जो कि फिलहाल ज्योति पार्क में रहता था. गुड़गांव का रहने वाला मनोज उर्फ मोनू घात लगाए सुधीर तनेजा से लूट का इंतजार करने लगे. जैसे ही तीनों बदमाशों ने सुधीर को आते देखा तो तीनों ही सुधीर की स्कूटी को छीनने का प्रयास करने लगे. सुधीर ने जब बदमाशों से विरोध जारी रखा तो एक के बाद एक चार से पांच गोलियां सुधीर की छाती और गर्दन में मारी गई. उसके बाद बदमाश तकरीबन 2 लाख कैश और सुधीर की स्कूटी लेकर फरार हो गए.

वहीं, इस मामले में गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर एडीजीपी अकील अहमद की माने तो एसआईटी ने इस वारदात में तकरीबन दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके बाद अलग-अलग जगह से तीनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement