Latest News

भिवंडी : भिवंडी में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराने के बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। टोरेंट पावर कंपनी ने 28041 यूनिट की बिजली चोरी करने वाले चार लोगों के विरुद्ध 4,79,678 रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज करा दिया है। बिजली चोरी की दिनों-दिन बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर टोरेंट पावर कंपनी का सतर्कता विभाग अब पावरलूम एवं मोती कारखानों के अलावा आवासीय इमारतों एवं दुकानों आद‍ि में भी बिजली चोरी की जांच कर रहा है। 

पुलिस के अनुसार, टोरेंट पावर कंपनी के सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने खड्गरोड-तीनबत्‍ती स्थित एक इमारत के चौथे माले पर अलताब शेख द्वारा अपने वर्कशॉप में गैरकानूनी तरीके से बिजली जोड़कर 1736 यूनिट बिजली का उपयोग करके 27,254 रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। 

सतर्कता विभाग के अधिकारियों इसी तरह क्‍लासिक प्‍लाजा इमारत के पहले माले पर इश्तियाक शेख द्वारा टोरंट पावर कंपनी द्वारा लगाए गए बिजली के मीटर के बाहर से बिजली का तार जोड़कर 10,009 यूनिट का उपयोग करके 1,82,543 रुपये, इसी इमारत के भालचंद्र पटेल द्वारा 9,913 यूनिट बिजली का उपयोग करके 1,80,349 रुपये एवं तीनबत्‍ती स्थित नासिक वाला बिल्डिंग में सलीम अंसारी द्वारा 6,386 यूनिट बिजली का उपोग करके 89,532 रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। इन चारों बिजली चोरों के विरुद्ध टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारी हितेश सुथार ने शांतिनगर पुलिस स्‍टेशन में बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत 28041 यूनिट की बिजली का उपयोग करके 4,79,678 रुपये की बिजली का मामला दर्ज करा दिया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement