प्रेग्नेंसी में भी Amy Jackson रख रहीं फिटनेस का ख्याल, शेयर किया वर्कआउट के दौरान का फोटो
ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी। वह अपने इंस्टाग्राम पर लगातार फोटोज और विडियो के जरिए अपनी मदरहुड की जर्नी को फैन्स के साथ शेयर करती हैं। वैसे एमी प्रेग्नेंसी में भी अपनी फिटनेस का भरपूर ख्याल रख रही हैं। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नियॉन ग्रीन वर्कआउट कपड़ों में फोटो शेयर किया है। इसमें वह जिम प्लेस पर दिखाई दे रही हैं। उनके सामने बॉक्सिंग बैग और आसपास अन्य वर्कआउट मशीन दिखाई दे रही हैं।
एमी ने फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी को 6 महीने हो जाने के बाद भी वह एक्सर्साइज कर रही हैं। बता दें कि एमी जैक्सन बिजनसमैन और होटेल चेन ओनर जॉर्ज पैनियोतो के साथ रिलेशनशिप में हैं। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने जनवरी में सगाई कर ली थी।