अब चुकानी होगी एसी लोकल की ज्यादा कीमत
मुंबई : वैसे तो एसी लोकल के लिए किराया वृद्धि 1 जून से लागू हो चुकी है, लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी सर्विस नहीं रहने से साधारण टिकट खरीदने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं पड़ा। मुंबई रेलवे की पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से विरार के बीच एसी लोकल की 12 सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलती हैं। इनका न्यूनतम टिकट पहले 60 रुपये था, जो अब 65 रुपये हो जाएगा। चर्चगेट से विरार जाने के लिए 205 रुपये के बजाय 220 रुपये चुकाने होंगे। देश में लोकल स्तर पर यह एकमात्र एसी रेल सेवा है। इससे वेस्टर्न रेलवे को साल में करीब 24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
मॉनसून के बाद दूसरी लोकल
मुंबई में तीन एसी लोकल हैं, लेकिन इनमें से एक ही सेवा में है। दूसरी लोकल मेधा कंपनी ने बनाई है, जिसके ट्रायल चल रहे हैं। वहीं, तीसरी लोकल को जून में ही सेवा में शामिल किए जाने का विचार था, लेकिन मॉनसून में किसी परेशानी से बचने के लिए अब इसे मॉनसून के बाद ही चलाने का निर्णय लिया गया है।
मध्य रेलवे को भी मिलेगी एसी
रेलवे के सूत्रों ने अनुसार, मॉनसून के बाद मध्य रेलवे को भी एसी लोकल सेवा मिलने की पूरी संभावना है। वैसे, एक एसी रैक सेवा में शामिल करने करने से 12 सामान्य लोकल सेवाओं की बलि देनी पड़ती है। सामान्य सेवाएं सस्ती होने के साथ ही यात्री क्षमता में एसी लोकल से लगभग 3 गुना ज्यादा है। रेलवे के अनुसार, भविष्य में मुंबई में कुल 180 एसी रैक सेवा में शामिल किए जाएंगे। अब मुंबई में सभी एसी रैक ही आएंगे।