Latest News

मुंबई : मुंबई के बीवाईएल अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही पायल तडवी की आत्महत्या के मामले में अब महाराष्ट्र महिला आयोग ने अस्पताल के डीन को नोटिस भेजा है। आयोग ने एक रिपोर्ट पर ऐक्शन लेते हुए यह नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि पायल तडवी ने तीन डॉक्टरों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के चलते 22 मई को आत्महत्या कर ली थी। पायल के परिजन का आरोप है कि आरोपी डॉक्टरों को मुंबई पुलिस बचा रही है। इस वजह से तीनों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। इसका फायदा उठाकर तीनों आरोपी कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की फिराक में हैं। हालांकि, पायल की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों आरोपियों को अग्रीपाडा पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। इसके लिए सीपी के आदेश पर न सिर्फ विशेष जांच दल बनाकर घटना की जांच की जा रही है, बल्कि फरार आरोपी डॉक्टरों की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है। 

गौरतलब है कि नायर अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली पायल तडवी पीजी की दूसरे वर्ष की छात्रा थीं। वह जलगांव की रहने वाली थीं। पायल शादीशुदा थीं। उनके पति कूपर अस्पताल में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को पायल की नायर अस्पताल के महिला छात्रावास में संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। उनके मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट में आरोपी डॉक्टरों द्वारा जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का सबूत मिला है। आरोप है कि तीनों महिला डॉक्टरों ने पायल की रैगिंग ली थी। उनको आत्महत्या करने के लिए उकसाया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement