Latest News

ऐश्वर्या राय, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल कर बने मीम को साझा करने के बाद बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय चौतरफा आलोचना के केंद्र में आ गए हैं. इस मामले पर जब सोमवार को उनसे सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा था कि मेरी गलती क्या है जो मैं माफी मांगूं. लेकिन लोगों के गुस्से और महिला आयोग की सक्रियता के बाद मंगलवार को विवेक बैकफुट पर हैं. 24 घंटे के अंदर ही विवेक ने माफी मांगते हुए विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया है.

विवेक ने मंगलवार को ट्वीट ड‍िलीट कर दो नए ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में एक्टर ने लिखा, "कई बार जो फनी और किसी को चोट नहीं पहुंचाने वाला लगता है, हो सकता है वैसा दूसरे को नहीं लगे. मैंने 10 साल तक करीब दो हजार लड़कियों के बेहतर भव‍िष्य के लिए काम किया है. मैं किसी मह‍िला को अपमान‍ित करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं." एक दूसरे ट्वीट में एक्टर ने कहा, "मेरे मीम से अगर किसी महिला की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं. ट्वीट ड‍िलीटेड." सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था. ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था. तमाम लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. इस विवाद‍ित ट्वीट पर व‍िवेक ओबेरॉय से जब सवाल किया गया तो आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा था, यदि कोई उनकी गलती साबित करे तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं. विवेक ओबेरॉय ने कहा, "तमाम रेप केस होते हैं... और ट्वीट से जुड़े ऐसे मामलों को तवज्जो दी जा रही है. मैंने ये सब कोई पब्लिसिटी के लिए नहीं किया है. हम सभी का एक अतीत होता है. इसमें बड़ी बात क्या है. क्या जब आप अपने अतीत के बारे में बात करते हैं तो आप अपमानित महसूस करते हैं? वो मीम बनाने के लिए लोगों को गिरफ्तार करेंगे? मुझे महिला आयोग से इस पर बात करनी है."

विवेक ओबेरॉय के ट्वीट के बाद सोनम कपूर ने इस पर बयान दिया था और इसे घटिया और क्लासलेस बताया था. इस पर भी विवेक ओबेरॉय ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि सोनम ने इस पर प्रतिक्रिया क्यों दी. वह ट्विटर पर समाज सुधारक का काम कर रही हैं, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यदि आप महिला सशक्तिकरण को लेकर इतनी ही पैशनेट हैं तो आपने ट्विटर पर Thumbs इस्तेमाल करने के अलावा क्या किया है?"

NCP ने की गिरफ्तारी की मांग

विवेक के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विवेक के रेवैये पर कड़ी आपत्ति जताई थी. एनसीपी ने विवेक के ट्वीट पर सवाल उठाया, "कोई एक पद्मश्री सम्मानित शख्स के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. राष्ट्रीय और राज्य महिला कमीशन क्या कर रहा है?" एनसीपी ने कहा, "उसके (विवेक ओबेरॉय) खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए और उसे गिरफ्तार करना चाहिए."

महिला आयोग ने कहा सफाई दें

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक- राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्टर विवेक ओबेरॉय के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उनसे एग्जिट पोल वाले ट्वीट पर सफाई मांगी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, "यह ट्वीट (विवेक ओबेरॉय का) पूरी तरह घटिया, अप्रिय और एक महिला की छवि को खराब करने वाला है."


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement