Latest News

मोहाली : आईपीएल ट्रोफी 3 बार अपने नाम कर चुकी चेन्नै सुपर किंग्स 12वें सीजन का अपना अंतिम लीग मैच आज (रविवार) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही चेन्नै टीम पंजाब पर जीत दर्ज कर पहला स्थान बरकरार रखने की कोशिश करेगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै टीम ने वापसी करते हुए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 80 रन की बड़ी जीत हासिल की और फिर से तालिका में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। पिछले मैच में मुंबई से मिली हार से चेन्नै का रन रेट गिर गया और अब लीग चरण में उनका एक ही मैच बचा है। ऐसे में गत चैंपियन टीम को अपना दबदबा बरकरार रखने और शीर्ष पर स्थान मजबूत करने के लिए पंजाब के खिलाफ जीत की जरूरत होगी। चेन्नै के अभी 13 मैच में 18 अंक हैं और जीत से उनके 20 अंक हो जाएंगे जो किसी भी टीम के हासिल करने की संभावना नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान धोनी और सुरेश रैना ने टीम को 4 विकेट पर 179 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया जिसके बाद उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम को महज 99 रन पर समेट दिया। 

स्पिनर इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा इस जीत में अहम रहे जिन्होंने मिलाकर 7 विकेट हासिल किए। धोनी, रैना, अम्बाती रायुडू, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस मोहाली में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे जबकि ताहिर और हरभजन की कोशिश अपनी फिरकी से किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करने की होगी। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब की टीम केवल प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। उनके 13 मैचों में 10 अंक हैं और वह निचले स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक स्थान ऊपर सातवें नंबर पर है। पंजाब की प्लेऑफ में उम्मीद यहां पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 7 विकेट की हार के बाद टूट गई। प्लेऑफ से बाहर होना घरेलू दर्शकों के लिए निराशाजनक होगा लेकिन फिर भी वे उम्मीद करेंगे कि टीम रविवार के मैच में जीत से टूर्नमेंट का अंत करे। पंजाब के फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और लोकेश राहुल चेन्नै के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। मध्यक्रम में सैम करन, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उनकी गेंदबाजी हालांकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी पर निर्भर होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे से शुरू होगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement