डीजे पर नाचते-नाचते अंकिता लोखंडे ने इस शख्स को कर लिया किस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
किता लोखंडे ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू किया । हाल ही में अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है । दरअसल, ये वीडियो एक शादी का है । इस शादी में अंकिता अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ पहुंची थीं । वीडियो में अंकिता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आईं । डांस फ्लोर पर दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही थी । डांस करते-करते अंकिता ने विक्की को कैमरे के सामने ही किस भी कर लिया । अंकिता शादी में ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं । ढोल पर नाचते हुए अंकिता और उनके ब्वॉयफ्रेंड का ये वीडियो एक्टर अर्जुन बिजलानी ने बनाया है । बता दें कि विक्की और अंकिता पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । विक्की एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं । हाल ही में अंकिता ने अपने और विक्की के रिश्ते के बारे में इंटरव्यू में बताया था । अंकिता ने कहा था, 'विक्की बहुत अच्छे इंसान हैं और उनका बिलासपुर में बिजनेस है । हां हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं ।' शादी के बारे में पूछने पर अंकिता ने कहा था, 'अगर ऐसा होगा तो पहले से बताऊंगी और मीडिया को इनविटेशन भी दूंगी । मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि अभी तक ये सब प्लान नहीं किया है । अभी मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रही हूं ।'