Latest News

जयपुर : अपनी दमदार 78 रन की पारी की बदौलत दिल्ली को राजस्थान पर जीत दिलानेवाले ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन न होने की बात को भुला नहीं पाए हैं। मैच के बाद पंत ने खुद इस बात का जिक्र किया। पंत ने कहा कि सिलेक्शन का मसला उनके दिमाग में घूम रहा था। पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने कहा,‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था।’ पंत ने आगे कहा,‘मैंने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला। विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है।’ बता दें भारत की वर्ल्ड कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है। इसपर क्रिकेट फैंस और दिग्गजों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी। पूर्व खिलाड़ी सुनील गावसकर ने कहा था, 'पंत की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में जगह ना मिल पाना थोड़ा हैरान करने वाला है। टॉप 6 में बाएं हाथ का एक बल्लेबाज होना गेंदबाजों के खिलाफ फायदेमंद होता है।' इसके बाद बीसीसीआई ने बताया था कि ऋषभ पंत को भारत के स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। पंत के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज अंबति रायुडू और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी स्टैंडबाय पर हैं। अंबाती की जगह टीम में विजय शंकर को मौका दिया गया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement