मुंबई-भायंदर, ईस्ट-वेस्ट को सीधे जोड़ेगी, घोड़बंदर रोड पर भी चलेगी, 2026 में 3 मेट्रो चलेंगी, देखें कब और कहां-कहां
मुंबई : मुंबईकरों के लिए नए साल की शुरुआत खुशखबरी लेकर आई है। इस साल मुंबईकरों के लिए तीन मेट्रो लाइन शुरू की जाएंगी। इनमें से एक नॉर्थ मुंबई को भायंदर से जोड़ेगी। दूसरी लाइन ठाणे के घोड़बंदर रोड से चलेगी। इसके अलावा तीसरी लाइन ईस्ट मुंबई में है। मुंबई में 350 किलोमीटर की कुल 17 मेट्रो लाइनें बननी हैं। इनमें से करीब 70 किलोमीटर की चार मेट्रो लाइनें पैसेंजर सर्विस में हैं। अब नए साल में पहले फेज में करीब 22 किलोमीटर की तीन मेट्रो लाइनें शुरू की जा रही हैं।
मेट्रो 2बी का रूट कैसा होगा?
वेस्ट मुंबई को ईस्ट कोस्ट से जोड़ने वाली यह लाइन ईएसआईसी नगर से मंडला तक है। इस लाइन के पहले फेज में मंडला से चेंबूर तक पांच स्टेशन होंगे। यह फेज तैयार है। हालांकि इसे प्रधानमंत्री के उद्घाटन के लिए अभी शुरू नहीं किया गया है। यह लाइन 2026 की शुरुआत में शुरू होगी।
मेट्रो 9 का क्या स्टेटस है?
यह एलिवेटेड मेट्रो दहिसर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान (भायंदर) तक है। इस लाइन के पहले फेज के चार स्टेशनों की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री इस लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह 2026 की शुरुआत में आचार संहिता खत्म होने के बाद चालू हो जाएगी।
स्टेशन: दहिसर ईस्ट, पांडुरंगवाड़ी, मीरागांव और काशीगांव
मेट्रो 4ए कब शुरू होगी?
गायमुख-कसरवाडावली-घाटकोपर-वडाला को मेट्रो 4ए मेट्रो 4 ठाणे मेट्रो के नाम से जाना जाता है। इस मेट्रो के दिसंबर में सर्विस में आने की उम्मीद थी। इन स्टेशनों के बजाय एडमिनिस्ट्रेशन ने पांच स्टेशनों के बीच एक सिंपल टेस्ट करके यह इंप्रेशन बनाया कि यह लाइन तैयार है। प्लान के मुताबिक, ऐसे संकेत हैं कि यह मेट्रो पहले फेज में गायमुख-कसरवाडावली-कैडबरी जंक्शन समेत सभी दस स्टेशनों के बीच चलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए हमें कम से कम आधा साल यानी 2026 तक इंतज़ार करना होगा।