Latest News

 आज टेक्‍नोलाजी के इस जमाने में जहां लोगों को घर बैठे कई सुविधाएं उपलब्‍ध हो जाती हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। ऐसे कई लोग हैं जो तकनीकी के भरपूर इस्‍तेमाल से आनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।

हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने हाल ही में आनलाइन ठगी के चलते अपने 8.46 लाख रुपये गंवा दिए। आनलाइन ठगी का शिकार होने वाली 57 साल की यह महिला बांद्रा  के हिल रोड में रहती हैं।बुधवार को उन्‍हें फेसबुक पर ए‍क विज्ञापन दिखा, जिसमें एक नामी रेस्‍टोरेंट के चेन में 200 रुपये की थाली के साथ एक और थाली बिल्‍कुल मुफ्त में मिलने की बात कही गई थी।महिला को यह आफर लुभावना लगा और उन्‍होंने विज्ञापन के नीचे दिए गए लिंक पर क्लि‍क किया। इसके साथ ही महिला ने लिंक में जाकर अपने ड‍ेबिट कार्ड का पूरा डिटेल भी भरा। इसके तुरंत बाद महिला को दीपक नाम के एक शख्‍स का काल आया। उसने बताया कि वह रेस्‍टोरेंट के हेड आफिस से बात कर रहा है। दीपक ने महिला से कहा कि वह उन्‍हें मैसेज पर एक और लिंक भेजने वाला है।महिला ने आनन-फानन में अपने बैंक के साथ संपर्क किया, तो उन्‍हें पता चला कि उनके खाते से 27 बार ट्रांजैक्‍शन कर अब तक कुल 8.46 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम  की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement