Latest News

  मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे के भुसावल जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पटरी पर दौड़ती लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस5 और एस6 भुसावल डिव्हिजन के चालीसगांव और वाघली स्टेशनों के बीच अलग हो गए थे, चालीसगाव से रेलकर्मी मौके पे दाखिल हुये और ट्रेन की कपलिंग जोडकर ट्रेन को रवाना किया गया आगे भुसावल मे वापस सुरक्षा जांच करायी गयी.

रेलवे ने बताया की अगर किसी ट्रेन के डिब्बे अलग हो जाते हैं तो हवा का दबाव कम होने पर उसके ब्रेक अपने आप लग जाते हैं और ट्रेन थोड़ी दूर चलने के बाद रुक जाती है

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement