Latest News

  यूपी से BJP के लोकसभा सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने और अयोध्या जाने से पहले उत्तर भारतीय से माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा कि वे उन्हें (राज ठाकरे) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम से भी नहीं मिलने देंगे. बृजभूषण सिंह के मुताबिक राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ छींटाकशी की.

बीजेपी सांसद (BJP MP) ने एबीपी से बातचीत में धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं तो उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे. बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा है कि भगवान राम उत्तर भारतीय थे और उन्हीं के वंशजों को राज ठाकरे ने पीटने का काम किया. उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की कोई भूमिका नहीं थी.

Social Media Presence