Latest News

  व्यवसायी राकेश शाह ने मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि, मुंबई के अंबोली थाने में कार्यरत पुलिस निरीक्षक राधेश्याम शर्मा ने मामले को रद्द करने के लिए 2 लाख रुपये लिए। मामला संज्ञान में आते ही इंस्पेक्टर के खिलाफ एसीबी ने रिश्वतखोरी की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि, शिकायतकर्ता व्यवसायी राकेश शाह बीमा सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि, उनके कुछ दोस्तों को लॉकडाउन के दौरान 2 जून, 2020 को दोपहर के भोजन के लिए कार्यालय में आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा अचानक कार्यालय आ गए और लॉकडाउन में वहां होने का कारण पूछा। राकेश और उनके दोस्तों ने कहा कि, वे यहां पत्ते खेल रहे हैं, तो पुलिस इंस्पेक्टर ने धमकी दी कि, आपसे नियमों के उल्लंघन का फाइन लिया जाएगा।

राकेश ने पत्र में बताया कि, उन्हें जबरन थाने ले जाया गया। जहां एक घंटे तक रखा गया। फिर इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा और डीसीपी ने राकेश और उनके दोस्तों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और जुआ रैकेट का मामला दर्ज करने को कहा। राकेश ने इंस्पेक्टर राधेश्याम से कहा कि, हमारा एक परिवार है और लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी में हैं। उसके बाद इंस्पेक्टर ने राकेश से कहा कि, वे डीसीपी से बात करेंगे। इसके बाद इंस्पेक्टर ने दो लाख रुपये मांगे और केस को खत्म करने के लिए कहा

उस समय राकेश ने पैसा दे दिया लेकिन अब अपने साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत की। व्यवसायी राकेश शाह ने इस बारे में कहा कि, एक आम आदमी होने के नाते मुझमें उस वक्त पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं थी। यह मेरी मेहनत की कमाई थी। अब जब संजय पांडे ने मुंबई पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला है, तो न्याय मिलने की उम्मीद है। अपने पत्र में राकेश शाह ने संजय पांडेय से राधेश्याम शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया। अब एसीबी ने जबरन वसूली मामले में अंबोली पीआई राधेश्याम शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement