Latest News

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (Delhi Sikh Gurudwara Management Committee) के अध्यक्ष और शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने आज यानी सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल (Dilip Walse Patil) से मुलाकात की और एक्ट्रेस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, गृह मंत्री दिलीप ने सिरसा और उनके साथ आए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के डेलिगेशन को आश्वत किया कि वह एक्ट्रेस के खिलाफ जरूर एक्शन लेंगे. दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात करने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अभी हम दिलीप वालसे पाटिल, जो महाराष्ट्र के गृह मंत्री हैं उनसे मिले. कंगना रनौत ने जो जहर फैला रखा है उसको लेकर ये मुलाकात हुई. उन्होंने हमें आश्वत किया है कि जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वो कंगना रनौत पर जरूर की जाएगी. हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र पुलिस मुकदमा भी दर्ज करेगी और जल्द ही कंगना जेल की सलाखों के पीछे होगी.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement