टैक्स बकाया, सख्त हुई ठाणे मनपा!
ठाणे, कोरोना के कारण गड़बड़ाई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ठाणे मनपा सख्त हो गई है। मनपा ने इस दिशा में टैक्स बकाया वसूली अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत ठाणे मनपा की टीम ८.५ करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने कोरम मॉल पहुंचीr। मनपा की टीम ने कोरम मॉल को जल्द बकाए कर का भुगतान करने का निर्देश दिया और भुगतान न करने पर उसे कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
मनपा, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अनुसार कोरम मॉल का पिछले साल का लगभग ८.५ करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इस संदर्भ में मंगलवार को मनपा की टीम ने मॉल प्रबंधन से मुलाकात की और जल्द से जल्द बकाया टैक्स भरने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मनपा टीम ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते टैक्स का भुगतान नहीं किया गया तो मॉल पर ताला लगा दिया जाएगा। अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े ने बताया कि कर बकाएदारों की सूची तैयार कर वसूली अभियान शुरू कर दिया गया है।