Latest News

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शहानवाज हुसैन ने कहा कि अमेठी की जनता ने स्मृति इरानी को अपने सांसद मान लिया है। वह मुंबई में बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद ही राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ने का मन बना लिया था। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आज बहुसंख्यक समाज से डर लग रहा है। उन्होंने कहा, 'इस बार एनडीए का लक्ष्य 400 के पार है। उत्तर प्रदेश में भाजपा 74 सीटें और बिहार में 39 सीटों पर जीतेगी। इस चुनाव में कांग्रेस सबसे अधिक डरी सहमी पार्टी है। पिछले चार दशक से अमेठी लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस परिवार का केंद्र रहा है, यदि राहुल गांधी ने अमेठी में काम किया है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है? इस समय पूरे देश में रिसर्च चल रही है कि राहुल गांधी ने वायनाड को क्यों चुना? इससे पहले गुरुवार को राहुल ने वायनाड से पर्चा भरा। बता दें कि केरल की वायनाड सीट पर मुस्लिम वोटर्स की तादाद सबसे ज्यादा है। वायनाड जिले में हिंदू आबादी 49.7 प्रतिशत है, जबकि क्रिस्चन और मुस्लिम समुदाय क्रमशः 21.5 और 28.8 प्रतिशत हैं। वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कुल सवा 13 लाख वोटरों में 56 प्रतिशत यानी आधे से भी ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं।  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement