Latest News

मुंबई, गणेशोत्सव के दौरान अचानक दो डोज ले चुके सीजन पास खरीददारों की संख्या डबल हो गई। पश्चिम रेलवे पर जहां रोजाना ४ से ५ हजार पंजीकृत लोग मासिक सीजन टिकट लेते थे, पिछले सप्ताह ये आंकड़ा दस हजार तक पहुंच गया था। ऐसे ही हालात मध्य रेलवे पर भी देखने को मिले। पंजीकृत लोगों की संख्या बढ़ने का असर अब लोकल ट्रेनों में भी दिखाई देने लगा है। इसके अलावा ११ अगस्त से करीब १.३४ लाख यात्रियों ने कोवैक्सीन ली है, जिनकी संख्या इसी सप्ताह से बढ़ने लगेगी।
११ सितंबर तक दो डोज ले चुके करीब साढ़े सात लाख लोगों ने सीजन टिकट निकाला था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में पंजीकृत यात्रियों द्वारा सीजन टिकट खरीदने की संख्या में इजाफा हुआ है। रेलवे के अनुसार पिछले दस दिनों में करीब दो से ढाई लाख पंजीकृत लोगों ने सीजन टिकट खरीदे हैं। दस दिन पहले पश्चिम और मध्य रेलवे को मिलाकर करीब २४ हजार सीजन टिकट रोजाना निकाले जा रहे थे, लेकिन गणेशोत्सव के दौरान अचानक सीजन टिकट निकालने वालों की संख्या दोगुनी हो गई। ये टिकट वे लोग निकाल रहे हैं, जिन्होंने ने वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद १४ दिन की अवधि पूरी कर ली।
११ अगस्त से १२ सितंबर तक ७,४३,४४३ पंजीकृत लोगों ने सीजन टिकट निकाला है। गणेशोत्सव के दौरान १३ सितंबर से १९ सितंबर तक पश्चिम रेलवे पर पंजीकृत यात्रियों ने ८६,३०१ सीजन टिकट खरीदे, जबकि इस दौरान मध्य रेलवे पर करीब ढाई लाख यात्रियों ने सीजन टिकट लिए। १३ सितंबर से करीब ४५ हजार प्रतिदिन की औसत से पंजीकृत यात्रियों ने मासिक सीजन टिकट खरीदे हैं। सीजन टिकटों की बिक्री बढ़ने के साथ ही रेलवे का अनुमान है कि कुछ दिनों में इसका असर यात्री संख्या में वृद्धि के तौर पर दिखेगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि १८ से ४४ साल वालों को मुंबई में वैक्सीन देने की शुरुआत २१ जून से हुई थी। इस श्रेणी के लोगों के ८४ दिन १५ सितंबर के आसपास पूरे होंगे उसके आगे १४ दिन और जोड़ दिए जाए, तो अक्टूबर से भीड़ बढ़नी शुरू होगी। इसके अलावा कई लोगों में कोवैक्सीन लेने वालों की संख्या भी बढ़ी है जिसका दूसरा डोज २८ दिन बाद ही लग जाता है। इसके बाद १४ दिन की अवधि पूरी करनी होती है। इन बातों को यदि ध्यान में रखें तो इस सप्ताह से रेलवे में और यात्री बढ़ने के आसार हैं। मुंबई की ट्रेनों में यात्रा करने वालों में १८-४४ आयु वर्ग के लोगों की श्रेणी सबसे ज्यादा है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement