Latest News

मुंबई, कोरोना के मामले मुंबई में भले स्थिर हो गए हैं लेकिन कोरोना संकट पूरी तरह से अभी टला नहीं है, इसे देखते हुए मनपा ने आगामी त्योहार गणेशोत्सव में वैक्सीन की दोनों खुराकवालों को प्राथमिकता दी है। चाहे गणेश जी के आगमन की बात हो या फिर उनके विसर्जन की वैक्सीन की, दोनों खुराक लेनेवालों को सशर्त बाप्पा की सेवा का हर मौका मनपा ने दिया है। साथ ही कोरोना नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने की हिदायत दी है। मनपा ने मंगलवार को गणेशोत्सव के लिए घरेलू एवं पंडालों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।
मनपा ने बाप्पा को घर लाने और उनके विसर्जन के लिए बाहर निकलनेवालों में वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही शामिल होने की सलाह दी है। साथ ही बुजुर्गों को भीड़भाड़ से दूर रहने को कहा है। घरेलू गणपति के लिए ५ और सार्वजनिक पंडालों से १० सदस्य गणपति के आगमन और विसर्जन के लिए जा सकते हैं, जिनमें सभी वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हों और १५ दिन से अधिक हो चुका हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
इसके साथ ही मनपा ने कुल २३ नियम जारी किया है, जिसमें घरेलू गणपति २ फुट और सार्वजनिक पंडालों की मूर्ति ४ फुट निर्धारित किया है। साथ ही गणेश भक्तों से आग्रह किया है कि संभव हो तो घर के ही बाप्पा को स्थापित कर उनका पूजन करें। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। संभव हो तो मिट्टी की बनी गणेश मूर्ति को स्थापित करें। हार, फूल का उपयोग जितना कम हो सके, उतना कम करें।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement