Latest News

ठाणे, ‘मातृवंदना’ योजना के तहत माताओं को मजबूत बनाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। वर्ष २०२१-२०२२ में योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य में से स्वास्थ्य विभाग ने ८४ प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कुल ४४ करोड़, १९ लाख रुपए माताओं के बैंक खातों में भेज दिया है।
बता दें कि ‘मातृवंदना’ योजना का लाभ कुल एक लाख, ३८ हजार, ४१५ महिलाओं को देने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। अब तक ८४ फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके तहत १ लाख, १६ हजार, ६०८ माताओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है। महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए ४४ करोड़, १८ लाख, ७९ हजार रुपए जमा किए जा चुके हैं। इस योजना से कुपोषण जैसी गंभीर समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है। ठाणे जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी भाऊसाहेब दांगडे ने बताया कि सरकार ने कुपोषण को दूर करने के लिए इस योजना को लागू किया है। फिलहाल पहले चरण की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। दूसरे एवं तीसरे चरण के लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है। मातृवंदना योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी आशा स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेविका या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य पोस्ट आदि से संपर्क कर सकते हैं।




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement