Latest News

सदी के अंत तक माया नगरी मुंबई के कई इलाके जलमग्न होने की चेतावनी आने के बाद BMC कमिश्मिर इकबाल सिंह चहल की चेतावनी मुंबईवासियों को चिंता में डाल सकती है. चहल ने कहा कि साल 2050 तक, नरीमन पॉइंट और मंत्रालय का 80 प्रतिशत इलाका पानी के नीचे होगा. शहर के A, B, C और D वार्डों का लगभग 70 प्रतिशत भाग, जो दक्षिण मुंबई के प्रमुख हिस्सों को कवर करता है, समुद्र के जल स्तर में बढ़ोत्तरी के चलते जलमग्न हो जाएगा.

चहल मुंबई क्लाइमेट एक्शन प्लान वेबसाइट के लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि, ''हमें प्रकृति से चेतावनी मिल रही है और अगर हम नहीं जागते हैं, तो यह अगले 25 वर्षों के लिए एक खतरनाक स्थिति होगी. और यह न केवल अगली पीढ़ी होगी बल्कि वर्तमान पीढ़ी को भी भुगतना होगा.'' 

चहल जिन इलाकों की बात कर रहे थे उनमें लगभग 80 प्रतिशत कफ परेड, चर्चगेट में मंत्रालय और नरीमन पॉइंट शामिल हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक उमरखड़ी, मोहम्मद अली रोड, मरीन लाइन्स, गिरगांव और ब्रीच कैंडी जैसे सभी इलाके भी 2050 तक 70 प्रतिशत तक बाढ़ का सामना करने के लिए तैयार हैं.

चहल बीते 15 महीनो के दौरान आई तेज बारिश, बाढ़ और चक्रवातों की घटनाओं का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि शहर में बहुत कम समय में भारी बारिश जैसी चरम मौसम की घटनाएं देखी जा रही हैं. इस वर्ष, जुलाई की औसत बारिश का 70 प्रतिशत केवल चार दिनों में गिर गया. मई के सीजन में भी चक्रवात के चलते 200mm तक बारिश दर्ज की गई थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement