शिवसैनिकों ने भाजपा नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी के मुंह पर स्याही पोती और बीच सड़क पर गिराकर की पिटाई
उल्हासनगर : शहर के युवा शिवसैनिकों द्वारा भाजपा के जिला प्रवक्ता और उल्हासनगर महानगरपालिका में भाजपा के मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी और उनके बेटे रोहित रामचंदानी पर उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय के सामने हमला किया गया और स्याही पोतकर उनका मुंह काला करने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद शहर में राजनीति गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि महानगरपालिका मुख्यालय के ठीक सामने ही भाजपा पदाधिकारी प्रदीप रामचंदानी का निजी कार्यालय है। मंगलवार की दोपहर जब वह अपने ऑफिस से महानगरपालिका जाने के लिए निकले तो पहले से घात लगाए हुए युवा सैनिकों ने रामचंदानी के खिलाफ नारेबाजी की और हमला किया, पिता को पिटता देख मदद के लिए उनका बेटा रोहित भी दौड़ा, लेकिन शिवसैनिकों ने उसकी भी पिटाई कर दी।
घायल पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल पिता-पुत्र को स्थानीय सरकारी सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी। भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया है कि उन पर यह हमला शिवसेना के शहर प्रमुख के इशारे पर हुआ है।
सोशल मीडिया पर बेवजह शिवसेना की बदनामी करते है प्रदीप रामचंदानी: राजेंद्र चौधरी
वहीं, शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के नेता प्रदीप रामचंदानी बेवजह और हमेशा शिवसेना के पदाधिकारियों को बदनाम करने का काम करते है। उनके इस रवैये से शिवसैनिकों में नाराजगी थी और उन्होंने वह आज जाहिर कर दी।