Latest News

मुंबई में हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन हुआ था. इसमें शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. हालांकि इस दौरान शाहरुख खान और गौरी खान ने मोस्ट स्टाइलिश कपल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस अवॉर्ड नाइट के दौरान गौरी खान ने शाहरुख के एक सीक्रेट का खुलासा किया.

स्टेज पर दोनों अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे तो शाहरुख ने गौरी को कुछ बोलने के लिए कहा. इस दौरान गौरी ने बताया- ''यह उनके लिए है जो यह दावा करते हैं कि स्टाइल से उनका कोई लेना देना नहीं है. मुझे आज उनके एक सीक्रेट के बारे में बताना है. जब कभी भी हमें किसी पार्टी में जाना होता है तो मैं आमतौर पर 20 मिनट में रेडी हो जाती हूं. मैं हमेशा टाइम पर होती हूं. लेकिन शाहरुख तैयार होने के लिए 2 या फिर 3 घंटे का टाइम लेते हैं.'' इसके आगे गौरी ने कहा- ''आज इस इवेंट में शामिल होने के लिए मैंने 2 से 3 घंटे तैयारी की है. वहीं, उन्होंने 6 घंटे समय लिया. इसके आगे गौरी आगे कुछ और बोल पातीं बीच में शाहरुख ने टोककर कहा, और मुझे लगता है कि आज तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो.'' इसका एक वीडियो गौरी खान ने अपने इंस्टग्राम पर भी शेयर किया है. बता दें कि शाहरुख खान और गौरी ने 1991 में शादी की थी. दोनों को दो बेटे अबराम, आर्यन और एक बेटी सुहाना है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की आखिरी फिल्म पिछले साल जीरो रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. इसमें शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में नजर आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की अगली फिल्म डॉन 3 होगी. फरहान अख्तर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement