Latest News

पुणे, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरेगांव-भीमा के पास जनवरी 2018 में हुई हिंसा के मामले की जांच रहे आयोग ने करीब 14 महीने के अंतराल बाद सोमवार को सुनवाई शुरू की।
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे एन पटेल के नेतृत्व वाले आयोग की कार्यवाही राज्य में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के चलते ठप थी।
सोमवार को शुरू हुई कार्यवाही के दौरान केवल गवाहों और संबंधित वकीलों को उपस्थित होने की अनुमति दी गई। वहीं, मीडिया और आम जनता को केवल ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहने की अनुमति मिली।
सुनवाई के पहले दिन वाधू गांव की तत्कालीन सरपंच रेखा शिवले की गवाही जारी रही। इसी गांव में 30 दिसंबर 2017 को गोविंद महार की समाधि पर कथित रूप से साइनबोर्ड तोड़ने की घटना हुई थी। इसके अलावा, अन्य गवाह प्रह्लाद गायकवाड़ भी आयोग के समक्ष पेश हुए।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement