पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुईं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप
मुंबई : इस साल की शुरुआत में पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुईं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार करने आई मुंबई पुलिस की टीम ने गिरफ्तारी से बचाने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. गहना वशिष्ठ को फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें करीब चार महीने की जेल हुई थी. 31 जुलाई को इंडिया टुडे से बातचीत में गहना वशिष्ठ ने पुलिस पर ये आरोप लगाया. इंडिया टुडे के मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक गहना ने कहा,
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने इस मामले के दो आरोपियों के बीच एक वॉट्सऐप चैट का भी हवाला दिया, जिनकी पहचान यश ठाकुर उर्फ अरविंद कुमार श्रीवास्तव और तनवीर हाशमी के रूप में हुई है. गहना वशिष्ठ ने कहा कि इस चैट से पता चलता है कि दोनों 8 लाख रुपये की व्यवस्था कर रहे थे. गहना ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि पुलिस ने पैसे की मांग की थी.”मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा अपने खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में नया FIR दर्ज करने पर गहना वशिष्ठ ने दावा किया कि शिकायतकर्ता ने दो से तीन एडल्ट वीडियो में काम किया था. उन्होंने कहा कि एक अभिनेत्री ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसे हॉटशॉट्स ऐप के लिए एक अश्लील फिल्म शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. ये केस IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) 392 (डकैती की सजा), 393 (डकैती की कोशिश), और IT एक्ट सहित IPC की अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक एक युवती ने आरोप लगाया था कि वेब सीरीज में काम देने के बहाने उसके साथ यौन शोषण किया गया था. इस मामले में मार्च में गहना की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. फिर 18 जून को उन्हें बेल मिली थी. अब गहना के खिलाफ नए केस पर उनके वकील ने कहा कि मुंबई पुलिस को पहले ये तय कर लेना चाहिए कि गहना आरोपी हैं या गवाह. हमें सेक्शन 41ए के तहत नोटिस मिला है और हमें एक अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला की इस शिकायत पर गहना के वकील ने कहा कि गहना का कंटेंट इरॉटिक होता है ना कि पोर्नोग्राफिक. वकील ने कहा ‘यह सब प्रॉपर एग्रीमेंट के साथ होता है. महिलाएं अपनी फोटोज भेजती हैं, ऑडिशन होता है और सब कुछ फाइनलाइज होने के बाद ही शूटिंग होती है. सभी केस फेक हैं.
इस मामले में गहना वशिष्ठ के साथ राज कुंद्रा की कंपनी के निर्माता भी शामिल हैं. राज कुंद्रा बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति हैं और उन्हें 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा को कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप्स के जरिए रिलीज करने के मामले में गिरफ्तार किया था. वंदना तिवारी उर्फ गहना वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई पुलिस ने तीन FIR दर्ज की थी. अब गहना ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. गहना के वकील सुनील कुमार ने बताया कि वे चार महीने जेल में बिता चुकी हैं और पहले दो केसेज के लिए उन्हें जमानत मिल गई थी.