Latest News

मुंबई. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू वैक्सीनेशन अभियान को मनपा बलपूर्वक आगे बढ़ा रही है। केंद्र की ओर से वैक्सीन की अनियमित सप्लाई से यह अभियान कुछ हद तक प्रभावित हो रहा है लेकिन मनपा का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा सकें। इसके लिए मनपा ने अब वैक्सीनेशन के लिए ८ घंटे का पूरा वक्त मुकर्रर किया है। सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक अब लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।
बुधवार को मनपा ने सूचना जारी कर बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत कामकाजी दिवस में सभी सरकारी व मनपा के वैक्सीनेशन केंद्रों पर सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक वैक्सीन की खुराक दी जाएगी और उसी दिन शाम ५.३० बजे तक वैक्सीनेशन से जुड़ी पूरी जानकारी मीडिया एवं सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि देशभर में १६ जनवरी २०२१ से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई। तब से लेकर अब तक लगभग ७० लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। मनपा अधिकारी इसकी जानकारी रोजाना सोशल मीडिया साइट पर भी हर उपलब्ध कराते हैं। इसमें सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि शामिल हैं।
जनता की सहूलियत के अनुसार दिन प्रतिदिन वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब रविवार अवकाश के दिन को छोड़कर बाकी के सभी दिन वैक्सीनेशन को जारी रखने की तैयारी है। यदि वैक्सीन का स्टॉक नहीं है तो बंद रहेगा।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement