कोरोना का दोनों डोज लगवा चुके लोगों को मिलेगी यात्रा की अनुमति! मंत्री ने कही ये बात
मुंबई, मुंबई की लोकल ट्रेनों में जल्द की कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को यात्रा की अनुमति मिल सकती है. इस बारे में राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. बीते कैबिनेट मीटिंग में इस मसले पर विस्तृत चर्चा भी हुई है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के अनुसार मुंबई लोकल और बेस्ट की बसों में ऐसे लोगों को यात्रा की अनुमति दी जा सकती है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है.
राज्य के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा. असलम शेख मुंबई के प्रभारी मंत्री भी हैं.
शेख ने कहा कि एक मंत्री के रूप में वह भी इस बात से सहमत है कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवा चुके लोगों को मुंबई लोकल में यात्रा की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता की इस राय से उन्होंने मुख्यमंत्री को भी अवगत करवा दिया है.
इसके साथ असलम शेख ने कहा कि मुंबई को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स की रिपोर्ट देखने के बाद इस बारे में अगले दो-तीन दिनों में फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई कैबिनेट की एक बैठक में इस मसले पर विस्तृत चर्चा की गई.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों ने ढील देना शुरू कर दिया है. जिन जिलों में कोरोना के मामले बेहद कम हो गए हैं वहां कई तरह की छूट दी गई है.
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा में यात्रा को लेकर फिलहाल कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. अभी केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही इसमें सफर कर सकते हैं. मुंबई में कोरोना के मामले घटने के बाद से लोकल ट्रेन सेवा को आम लोगों के लिए खोलने की मांग की जा रही है.